दुर्ग । जगदलपुर स्पोट्र्स क्रॉनिकल,जिला शतरंज संघ बस्तर के सहयोग से चेस कॉम द्वारा जगदलपुर में 19 एवं 20 अप्रैल को आयोजित अंडर 11 अंडर 15 एवं ओपन वर्ग की शतरंज स्पर्धा में अंडर 11 आयु वर्ग में भिलाई के प्रांजल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रांजल सिंह को तीन हजार रुपए नगद ,ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रांजल सिंह के पी एस स्कूल नेहरू नगर के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता पंकज सिंह तथा जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, एस के भगत, दिनेश नालोडे, मोरध्वज चंद्राकर, अजय राय सहसचिव संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी के अलावा जयंता दास,जवाहर सिंह,सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा , त्रिलोक सोनी, गुलाब चौहान,अजय साहू ने खुशी जताते हुए प्रांजल सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
